love Story
कुछ समय बिता। अब वह अच्छे से काम करने के बारे में सीख गया। उसे काम करता देख कर मुझे भी काम करने का मन किया करता था। वह हर एक काम को बड़े मन के साथ किया करता था। वह अपने काम से बहुत प्रेम किया करता था।
उसके साथ रहते-रहते मुझे भी अपने काम से प्रेम हो गया। अब हम दोनों काफी खुल कर बाते किया करते थे। मुझे पता नहीं क्यों वह सबसे अच्छा और खास लगता था।
एक दिन हमारे ऑफिस में सभी के जगह को बदला जा रहा था। आज तक हम दोनों एक ही जगह बैठा करते थे। एक ही साथ खाना खाया करते थे और एक ही साथ काम भी किया करते थे।
आज हमारे जगह को बदल दिया गया। मैं ऑफिस इस कोने में थी तो वह ऑफिस के दूसरे कोने में था। मुझे आज पता चला कि मैं आकाश से प्रेम करती हूँ।
मैंने बॉस से कहा, अगर आप चाहते है कि मैं इस ऑफिस में काम करू तो मुझे और आकाश को एक ही जगह पर रखे। नहीं तो मैं इस जॉब को छोड़ दूगी।
बॉस ने आकाश को बुलाया और उससे पूछा। आकाश भी मुझसे प्रेम करता था। फिर बॉस ने हमें एक साथ बैठा दिया। धीरे-धीरे हमारा प्रेम बढ़ता ही गया। आज भी हम एक दूसरे से प्रेम करते है और कल भी प्रेम करते रहेंगे।